‘मैं सनातनी हिंदू…’ मंदिर परिसर में मटन पहुंचाने से डिलीवरी बॉय ने किया इनकार

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) है जिसमें स्विगी (Swiggy) का डिलीवरी बॉय दिल्ली के मरघट वाले हनुमान मंदिर (Marghat Hanuman Mandir) परिसर में मटन कोरमा डिलीवरी करने से मना कर रहा है. News18 इंडिया ने स्विगी के डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल (Sachin Panchal) से बात की. सचिन ने पूरी घटना के बारे में News18 इंडिया को बताया. सचिन पांचाल के मुताबिक मामला 28 फरवरी और 1 मार्च की रात करीब 12 बजे का है.

जब स्विगी के डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल को करोल बाग से नजीर फूड से मटन कोरमा और रोटी डिलीवर करने के लिए मिला. सचिन जब लोकेशन पर पंहुचे तो देखा कि मटन की डिलीवरी दिल्ली में ISBT स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर परिसर में बनी राम कचौड़ी की दुकान पर करनी थी. लेकिन सचिन पांचाल ने मटन ऑर्डर करने वाले अभिषेक शर्मा को मटन डिलीवरी करने से मना कर दिया और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

सचिन ने बताया कि ‘पिछले मंगलवार की बात है जब ऑर्डर लेकर पंहुचा तो देखा लोकेशन मंदिर के पास आकर खत्म हुई. राम कचौड़ी जो मंदिर परिसर के अंदर है वहां डिलीवरी करनी थी लेकिन मैंने मना कर दिया. ऑर्डर देने वाले अभिषेक शर्मा ने मुझसे कहा कि 365 दिन यहां डिलीवरी होती है अंदर आओ लेकर लेकिन मैंने मना कर दिया और बाद ऑर्डर कैंसिल हो गया. इसमें कोई साजिश नहीं है, मैं उसे पहले से नहीं जानता. मैं सनातनी हिंदू हूं मेरी भी आस्था है. अगर वह शख्स बाहर लेने भी आता तो मैं उसे ऑर्डर नहीं देता.

यह भी पढ़ें: क्या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक्टर सतीश कौशिक की मौत! जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

सचिन ने कहा कि स्विगी पर फिलहाल मेरी आईडी एक्टिव है लेकिन मैंने फैसला किया है कि आगे स्विगी के साथ काम नहीं करूंगा. मुझे आशंका है कि कुछ दिन बाद स्विगी कुछ न कुछ बहाना लेकर मुझे निकाल देगा. इसके अलावा सचिन ने कस्टमर केयर हॉटलाइन पर भी बात की कि वह ऑर्डर देने के लिए अंदर नहीं जाएगा, क्योंकि यह वह क्षेत्र है जहां भगवान हनुमान का प्रसाद या मिठाई और कचौरी हर दिन तैयार की जाती है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...