बाराबंकी। थाना हैदरगढ़ पुलिस व स्वाट टीम द्वारा रामू हत्याकाण्ड का खुलासा किया गया। षड़यंत्र रचकर हत्या करने वाले 04 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा रामू हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए अवैध सम्बन्धों को लेकर हत्या करने वाले 03 अभियुक्तों सहित हत्या का षडयन्त्र रचने वाला ग्राम प्रधान कुल 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1- विजेन्द्र शुक्ला पुत्र गोविन्द प्रसाद शुक्ला निवासी बहलीमपुर मजरे कुलहदा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ( ग्राम प्रधान )
2- राघवेन्द्र शुक्ला गोविन्द प्रसाद शुक्ला निवासी बहलीमपुर मजरे कुलहदा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी (ग्राम प्रधान का भाई)
3- विनीत शुक्ला पुत्र राम लखन शुक्ला निवासी बहलीमपुर मजरे कुलहदा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी (ग्राम प्रधान का ड्राइवर)
4- राजकुमार शुक्ला पुत्र रसिक बिहारी निवासी बहलीमपुर मजरे कुलहदा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी (ग्राम प्रधान का घरेलू कार्य करने वाला)
बरामद होने वाली चीजें
1- लगभग डेढ़ मीटर की रस्सी (हत्या कारित करने में प्रयुक्त)
2- मृतक का मोबाइल
3- मृतक का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र
क्या है घटना
थाना हैदरगढ़ पर वादी श्यामू त्रिवेदी पुत्र कैलाश त्रिवेदी निवासी ग्राम पूरे सुबेदार मजरे रौनी थाना हैदरगढ़ ने सूचना दिया कि दिनांक-13.09.2020 को मेरे सगे बड़े भाई रामू त्रिवेदी ननिहाल ग्राम बहलीमपुर से खेत की रखवाली करने गये थे। देर रात तक वापस नहीं आये तो सुबह दिनांक-14.09.2020 को मेरे मामा अवधेश मिश्रा खोजने निकले तो मेरे भाई रामू त्रिवेदी का शव खेत से थोड़ी दूर पर पड़ा था । मेरे मामा ने मुझे फोन कर बताया कि आपके भाई मर गये है । मुझे आशंका है कि मेरे भाई रामू त्रिवेदी की हत्या बहलीमपुर गांव के किसी व्यक्ति द्वारा कर दी गयी है । इस सूचना पर थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम होने के उपरान्त प्राप्त रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्ट्रांगलुशेन से होना पाया गया, जिसके आधार पर मु0अ0सं0-328/2020 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ पवन गौतम के नेतृत्व में घटना के अनावरण कर हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु 02 टीमों का गठन किया गया । प्रथम टीम प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी द्वारा घटना से सम्बन्धित बहलीमपुर गांव के लोगों से जानकारी कर भौतिक साक्ष्य का संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम में द्वितीय टीम प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम के नेतृत्व में डिजिटल डेटा आदि का एनालिसिस किया जा रहा था । प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ व सर्विलांस/स्वाट टीम दिनांक-26.09.2020 को रामू हत्याकाण्ड से सम्बन्धित 04 अभियुक्तगण 1- विजेन्द्र शुक्ला, 2- राघवेन्द्र शुक्ला पुत्रगण गोविन्द प्रसाद शुक्ला, 3-विनीत शुक्ला पुत्र राम लखन शुक्ला, 4-राजकुमार शुक्ला पुत्र रसिक बिहारी निवासीगण बहलीमपुर मजरे कुलहदा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को लक्ष्मणगढ़ बाजार से समय लगभग 05.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से हत्या कारित करने में प्रयुक्त लगभग डेढ़ मीटर रस्सी, मृतक का मोबाइल व मृतक का आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया।