बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित मुन्ना चक न्यू चित्रगुप्त नगर पार्वती रोड स्थित ओम रेसीडेंसी में सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस को हत्या की भी जानकारी मिली।

हत्या के बाद पति ने उठाया बड़ा कदम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ओम रेसीडेंसी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी अतुल लाल (49) ने आत्महत्या से पहले कोरोना पॉजिटिव अपनी पत्नी तुलिका (42) की ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी थी। अतुल की पोस्टिंग फिलहाल पटना जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) में थी।
पुलिस के मुताबिक बेटा-बेटी और पड़ोसियों के सामने झंझट हुआ।पड़ोसी भी जुट गए थे, लेकिन महिला के पॉजिटिव होने के कारण कोई बीच-बचाव में नहीं गया। इसके बाद गुस्से में पति ने ब्लेड से पत्नी की गला काट जान ले ली। दोनों बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो पिता ने वहीं से कूदकर जान दे दी।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए रहें सजग, घर में भी लगाए मास्क
सुसाइड की सूचना पर पहुंची पत्रकारनगर थाना पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मर्डर की जानकारी मिली। पति-पत्नी के बीच लड़ाई को पुलिस अभी समझने की कोशिश कर रही है, लेकिन महिला के पॉजिटिव होने के कारण जांच में परेशानी हो रही है। अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिवार मूल रूप से आरा का रहने वाला है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine