उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित चकेरी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सोमवार को एक महिला का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने के कुछ ही घंटों के बाद पनकी पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया।
पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या
रेल बाजार थाना निवासी धर्मेन्द्र की छह साल पहले पनकी थाना क्षेत्र में शादी हुई थी। पारिवारिक कलह के चलते पत्नी ने पति पर दहेज का मुकदमा कोर्ट में दाखिल कर दिया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। इससे पति खुन्नस खा बैठा और रविवार को पनकी स्थित ससुराल जाकर घर से कुछ दूरी पर पत्नी को फोन किया। किसी बहाने से पत्नी को बुलाया और काफी देर तक उसके साथ टहलने के बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद पत्नी के शव को चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर के नीचे फेक दिया। सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी।
यह भी पढ़ें: सीएम तीरथ ने भगवान से की पीएम मोदी की तुलना, तो आक्रामक हो उठी कांग्रेस…
पनकी पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद हत्यारे पति धमेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। एसपी पश्चिम डा. अनिल कुमार ने बताया कि हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।