लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, समानता,सम्मान एवं गोपनीयता हेतु “मिशन शक्ति” अभियान चलाया गया है| जिसमे चाइल्डलाइन लखनऊ ने ए.पी.सेन.मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, चारबाग लखनऊ में बच्चों व शिक्षकों को जागरूक किया।
केंद्र समन्वयक अनिल कुमार द्वारा ‘हम’ चाइल्डलाइन 1098 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। ‘हम’ चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन कुमार ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में बताते हुए लैंगिक हमले से बचाव व रिपोर्ट करने के तरीके बताये। जिसकी सूचना अपने परिजनों, थाने पर विशेष किशोर पुलिस ईकाई ,चाइल्डलाइन 1098, 112 आपातकालीन सेवा ,181 महिला हेल्पलाइन व 1090 वोमन पॉवर लाइन पर दर्ज कराये। वर्ल्ड विजन इंडिया की अरविंदर कौर ने मिशन शक्ति अभियान के विषय में जानकारी दी गयी। स्कूल की प्रधानाचार्या उषोशी घोष ने महिलाओं व बालिकाओं को चुप्पी तोड़ने की बात कही, साथ ही लैंगिक हमले की रिपोर्ट करने के लिए भी प्रेरित किया। टीम सदस्य अनीता त्रिपाठी ने मुसीबत में फंसे बच्चों की नि:शुल्क मदद के लिए चाइल्डलाइन 1098 डायल करने के लिए प्रेरित किया जिससे उन बच्चों को तत्काल मदद पहुंच सके। कार्यक्रम में ए.पी.सेन.मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज के शिक्षकगण व बालिकाये ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया।