प्रेम विवाह का खौफनाक अंत: एटा में युवक-युवती की गला रेतकर हत्या, एक माह पहले मंदिर में की थी शादी

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जैथरा थाना क्षेत्र के गड़िया सुहागपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक और युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने करीब एक महीने पहले प्रयागराज के एक मंदिर में शादी की थी, जिससे युवती के परिजन नाराज चल रहे थे।

शादी के बाद से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान दीपक और युवती की पहचान शिवानी के रूप में हुई है। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ था। इसी विवाद के चलते पहले भी कन्नौज जिले के एक थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया था।

कुछ दिन पहले ही गांव लौटी थी शिवानी
पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक दबाव के चलते शिवानी कुछ समय तक अपनी बहन के घर रह रही थी। करीब तीन दिन पहले ही वह अपने गांव लौटी थी। रविवार शाम दीपक उससे मिलने शिवानी के घर पहुंचा था। इसी दौरान युवती के परिजनों द्वारा दोनों की गला रेतकर हत्या कर देने की आशंका जताई जा रही है।

छत पर मिले दोनों के शव, गांव में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पुलिस को दीपक और शिवानी के शव घर की छत पर पड़े मिले। सूचना पर अलीगंज सीओ नितीश गर्ग और जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

फोरेंसिक जांच शुरू, पुलिस बल तैनात
पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने भी मेडिकल कॉलेज और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...