घर का Wi-Fi बार-बार हो जाता है स्लो? टेक्नीशियन बुलाने से पहले अपनाएं ये 7 आसान तरीके, मिनटों में बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड

आज के डिजिटल दौर में Wi-Fi सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि हर घर की बुनियादी जरूरत बन चुका है। ऑनलाइन मीटिंग, वर्क फ्रॉम होम, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर एंटरटेनमेंट तक हर काम इंटरनेट पर निर्भर है। ऐसे में जब अचानक Wi-Fi स्लो हो जाए, सिग्नल कमरे तक न पहुंचे या बार-बार डिस्कनेक्ट होने लगे, तो परेशानी बढ़ जाती है। खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में यह समस्या आम है। अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं, तो बिना टेक्नीशियन बुलाए नीचे बताए गए उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं।

सबसे पहले कन्फर्म करें: इंटरनेट चालू है या नहीं
Wi-Fi स्लो होने पर सबसे पहले यह जांचना जरूरी है कि दिक्कत राउटर की है या पूरे इंटरनेट कनेक्शन की। राउटर पर लगी लाइट्स देखें, अगर लाल लाइट जल रही है या लगातार ब्लिंक कर रही है तो कनेक्टिविटी में समस्या हो सकती है। मोबाइल, लैपटॉप जैसे अलग-अलग डिवाइस पर एक ही वेबसाइट खोलकर चेक करें। अगर किसी भी डिवाइस पर इंटरनेट नहीं चल रहा, तो संभव है आपके इलाके में सर्विस डाउन हो।

राउटर और मॉडेम को रीस्टार्ट करना न भूलें
यह तरीका जितना आसान है, उतना ही असरदार भी। राउटर और मॉडेम को बंद करें, प्लग निकालकर करीब 30 सेकंड इंतजार करें और फिर दोबारा चालू करें। कई बार नेटवर्क की अंदरूनी तकनीकी गड़बड़ियां इसी से ठीक हो जाती हैं।

राउटर की सही लोकेशन से बदलेगी स्पीड
Wi-Fi सिग्नल पर राउटर की जगह का सीधा असर पड़ता है। अगर राउटर किसी कोने, अलमारी के अंदर या टीवी के पीछे रखा है, तो सिग्नल कमजोर होगा। कोशिश करें कि राउटर घर के बीचों-बीच, खुले स्थान पर और जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर रखा हो। मोटी दीवारें, धातु की चीजें और माइक्रोवेव जैसे उपकरण सिग्नल रोकते हैं, इसलिए इनसे दूरी रखें।

एक साथ जुड़े डिवाइस भी बनते हैं स्पीड की रुकावट
आजकल एक ही Wi-Fi से कई मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और अन्य गैजेट जुड़े रहते हैं। अगर बहुत सारे डिवाइस एक साथ इंटरनेट चला रहे हैं, तो स्पीड धीमी होना तय है। जो डिवाइस इस्तेमाल में नहीं हैं, उन्हें डिस्कनेक्ट कर दें।

स्पीड टेस्ट करें और Wi-Fi बैंड बदलकर देखें
मोबाइल या लैपटॉप से फ्री Wi-Fi स्पीड टेस्ट करके देखें कि आपको अपने प्लान के मुताबिक स्पीड मिल रही है या नहीं। इसके साथ ही 2.4GHz और 5GHz बैंड बदलकर टेस्ट करें। कई बार सिर्फ बैंड बदलने से ही इंटरनेट स्पीड में बड़ा फर्क आ जाता है।

केबल, पावर सप्लाई और फर्मवेयर पर भी दें ध्यान
ढीले केबल, खराब पावर सप्लाई या राउटर का आउटडेटेड फर्मवेयर भी Wi-Fi स्लो होने की वजह बन सकता है। सभी तार सही से जुड़े हों और राउटर का सॉफ्टवेयर अपडेट हो, यह जरूर जांचें।

कब करें इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क
अगर ये सभी उपाय अपनाने के बाद भी Wi-Fi की समस्या बनी रहती है, तो मुमकिन है दिक्कत आपके घर के बाहर नेटवर्क में हो। ऐसे में अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना ही सबसे बेहतर विकल्प है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...