केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है. सीएम योगी के नामांकन के साथ ही बीजेपी यूपी में 300 से अधिक सीटों पर जीत की राह पर आगे बढ़ चली है.
अमित शाह ने समझाया GORAKHPUR का मतलब
गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोरखपुर का मतलब भी समझाया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए GORAKHPUR का मतलब है- G से गंगा एक्सप्रेसवे, O से ऑर्गेनिक कृषि, R से रोड, KH से खाद PU से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और R से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के राज में पूरे पूर्वांचल में सैकड़ों बच्चे जापानी बुखार का शिकार होते थे. योगी जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इसके खिलाफ सार्थक कदम उठाए और पूर्वांचल को जापानी बुखार से सुरक्षित करने का काम किया. गोरखपुर में जापानी बुखार के मामले में 90 प्रतिशत की कमी आई है.
45 योजनाओं में यूपी देश में पहले स्थान पर- अमित शाह
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की जमीन पर बहुत ही अच्छे से उतारा है. यूपी केंद्र की हर योजना को जमीन पर लागू करने में एक से पांच नंबर के बीच है. लगभग 45 योजनाओं में तो यूपी देश में पहले स्थान पर है.
PM मोदी ने वर्चुअल रैली में कहा, दबंग और दंगा राज यूपी में नहीं लौट सकेगा
यूपी में 25 साल बाद कानून का राज- अमित शाह
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में लगभग 25 साल बाद कानून का राज प्रतिस्थापित हुआ है. आज अपराधी और माफिया या तो जेल में दिखाई देते हैं या यूपी की सीमा से बाहर या फिर अखिलेश यादव की प्रत्याशियों की सूची में.
UP में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं- अमित शाह
उन्होंने कहा कि यूपी में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगाया हुआ है, जिसके कारण जनसभाएं सीमित हैं. यह विपक्ष के लिए अच्छा ही है क्योंकि उन्हें जनता के बीच जाना नहीं पड़ रहा है.