राजस्थान के उदयपुर जिले में बीते सोमवार को उस वक्त हंगामा देखने को मिला, जब लोगों ने मदरसे के लिए आवंटित जमीन के खिलाफ जमकर विरोध किया। लोगों ने मदरसे की जमीन का आवंटन रद्द करने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। विरोध जताते हुए सोमवार को क्षेत्र के स्कूल और बाजार बंद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में वर्ष 2021 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मदरसे के लिए जमीन आवंटित की थी। अब हिंदू समुदाय के लोगों ने इस जमीन आवंटन का विरोध करना शुरू कर दिया है। भाजपा सांसद सीपी जोशी ने भी जनभावनाओं के प्रति सम्मान जताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , मामला उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित मावली कस्बे का है। साल 2021 में जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, तब वहां मदरसे के लिए करीब 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन आवंटित की गई थी। हालांकि, तब से लोगों का आरोप है कि मदरसे के नाम पर दी गई जमीन जलभराव वाले इलाके में है।
इस आवंटन को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार 23 सितंबर को सभी समुदाय के लोग मावली में जुटने लगे। सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में बजरंग बली की तस्वीरों वाले भगवा झंडे थे।
सर्व समाज के बैनर तले हजारों लोगों की इस भीड़ को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। प्रदर्शनकारियों ने पहले ही प्रदर्शन की घोषणा कर दी थी। इस प्रदर्शन के चलते स्कूल भी बंद रहे। प्रदर्शन का असर न सिर्फ बाजार में बल्कि आसपास के गांवों में भी साफ तौर पर देखने को मिला।
ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। इस बंद का असर नजदीकी घास तहसील में भी देखने को मिला। वहां के लोगों ने भी मावली के लोगों को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
लोगों ने मावली के पुराने बस स्टैंड से रैली निकाली , जो स्थानीय बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय पर समाप्त हुई। लोगों ने कार्यालय के पास सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मदरसे के लिए आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
इस प्रदर्शन के बाद बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि मावली में किसी भी तरह का मदरसा गैरजरूरी है। बीजेपी सांसद ने ऐलान किया कि मदरसे के लिए आवंटित जमीन को रद्द किया जाएगा।
सीपी जोशी ने कहा कि यह भाजपा की सनातनी सरकार है जिसमें ऐसा कोई काम नहीं होगा जिससे भविष्य में किसी को परेशानी हो। लोगों के विरोध को देखते हुए मावली एसडीएम मनसुखराम डामोर ने जिला मजिस्ट्रेट को अपनी अनुशंसा भेज दी है। इस अनुशंसा में उन्होंने जमीन का आवंटन रद्द करने की अनुशंसा की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine