लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋशि त्रिवेदी ने राजस्थान के जयपुर में पुजारी को जिन्दा जलाये जाने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुये दोषियों को मृत्युदंड दिलाये जाने की मांग की है।

पार्टी नेता श्री त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में दिन प्रतिदिन बढ़ती घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया है, और जाति धर्म की राजनीति पर यकीन रखने वाली कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये हिन्दू महासभा नेता ने कहा कि कांग्रेस हिन्दुओं को जातीय हिंसा में झोकना चाहती है इसलिये वो ऐसी घटनायें करवा रही है, परन्तु कांग्रेस को ध्यान रखना चाहिए कि हिन्दू अब जागरूक हो चुका है, और हिन्दू समाज कांग्रेस की घृणित राजनीति का शिकार नहीं होने वाला है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine