बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ‘लक्ष्मी बम’ के नाम पर एतराज जताते हुए हिंदू सेना ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर कहा कि फ़िल्म के नाम में जिस तरह माँ लक्ष्मी के नाम के साथ ‘बम शब्द का प्रयोग हुआ है, वो असँख्य हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। पत्र में कहा गया कि मंत्रालय इस संज्ञान ले और फ़िल्म के नाम को बदला जाए, अन्यथा उन पर क़ानूनी कार्रवाई की जाए।
बता दें कि हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म के बहिष्कार की अपील उठ रही है।दरअसल, फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ की मूल दक्षिण भारतीय फिल्म ‘कंचना’ में हीरो का नाम राघव है जो कि एक हिन्दू है, जबकि इस फिल्म में हीरो का नाम आसिफ है। अर्थात हीरो अक्षय कुमार को मुसलमान दिखाया गया है, किन्तु हीरो पत्नी प्रिया (कियारा अडवाणी) एक हिन्दू लड़की दिखाई गई है। जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है।
यह भी पढ़े: पहला COVID-19 सब्स्टीट्यूट क्रिकेटर बना न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी
अक्षय की ये फिल्म तमिल हॉरर फिल्म ‘कंचना’ की हिंदी रीमेक है। सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट प्रशांत पटेल उमराव ने अपने ट्वीट में लिखा है, “शबीना खान ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की प्रोड्यूसर हैं, जो कश्मीरी अलगाववादी हैं। आसिफ (अक्षय) को ट्रांसजेंडर लक्ष्मी का भूत लग जाता है, जो लाल साड़ी पहनता है और त्रिशूल रखता है। ऑफिशियल टीजर के बैकड्रॉप में मां लक्ष्मी को दिखाया गया। जब भूत नहीं लगता, जब आसिफ की गर्लफ्रेंड प्रिया है। लानत है अक्षय कुमार पर।”