दिल्ली हाईकोर्ट ने राजनीतिक दलों में आंतरिक चुनाव कराने का दिशानिर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 23 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

हाईकोर्ट में याचिका दायर कर वकील ने की यह मांग
हाईकोर्ट में यह याचिका वकील सी राजशेखरन ने दायर की है। राजशेखरन मक्कल निधी मैयम (एमएनएम) नामक राजनीतिक दल के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। एमएनएम फिल्म स्टार कमल हासल की पार्टी है। याचिका में कहा गया है कि राजनीतिक दलों के संविधान में आंतरिक चुनाव कराने की प्रक्रिया शामिल होनी चाहिए। अधिकांश राजनीतिक दलों में आंतरिक चुनाव महज एक धोखा होता है और जीतने वाला पहले से ही तय होता है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- 2022 में होगा बीजेपी का सफाया
राजशेखरन ने इसके पहले भी ऐसी याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन के तौर पर विचार करने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान राजशेखरन के वकील ने कोर्ट को बताया कि निर्वाचन आयोग ने उनके प्रतिवेदन पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine