दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने जूही चावला की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने 5जी तकनीक पर सवाल खड़े किये है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि जूही चावला ने 5जी तकनीक वाली याचिका बेवजह लगाई, जबकि कोर्ट आने से पहले वो इसको लेकर सरकार को लिख सकती थीं।

हाईकोर्ट ने लगाए गंभीर आरोप
जूही चावला की याचिका को खारिज करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है। कोर्ट ने इस वजह से याचिकाकर्ताओं पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस याचिका को लगाकर याचिकाकर्ता ने कोर्ट का अमूल्य समय बर्बाद किया। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस याचिका को सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर किया गया था।
इसके अलावा हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को उस शख्स पर कार्रवाई करने का आदेश सुनाया है, जिसने बीती सुनवाई के दौरान अदालत में कई फ़िल्मी गाने गाए थे।
दरअसल, हाल ही में जूही चावला ने 5जी नेटवर्क को लेकर हाईकोर्ट की दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि इससे पर्यावरण को नुकसान है, जूही का कहना है कि देश में इस तकनीक के आने से पर्यावरण के साथ लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने ले ली बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस की जान, फिल्म जगत में छाया मातम
इस केस पर दूसरी सुनवाई हुई है जिसमें जूही चावला भी शामिल हुई थी। सुनवाई के दौरान जैसे ही जूही ऑनलाइन कनेक्ट हुईं तो एक व्यक्ति ने जूही चावला ले फिल्मों के कई गाने गाकर सुनवाई में अड़चन पैदा की थी। इस दौरान कोर्ट ने उसे कई बार वर्चुअल सुनवाई से कई बार बाहर भी किया था लेकिन वह हर बार कनेक्ट हो जाता था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine