लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर राजनीति कर रहे लोगों पर निशाना साधा है। सोनू सूद उन लोगों से खासा नाराज हैं जो खबरों में आने के लिए दिवंगत एक्टर की मौत का सहारा ले रहे हैं। सोनू सूद ने कहा है कि अगर आज सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होते तो अपने नाम पर चल रहे सर्कस को देखकर हंस रहे होते। इस बारे में एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए सोनू ने कहा कि हर व्यक्ति को पता है कि इसमें आखिर क्या होगा।
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सभी लोगों के रिऐक्शन आए। हालांकि इस मुद्दे को कुछ लोगों ने अपने पर्सनल फायदे के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और दूसरे लोगों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। सोनू सूद भी इस बात से काफी नाराज हैं कि बहस सुशांत की मौत से भटक कर दूसरी दिशा में मोड़ दी गई है।
उन्होंने कहा कि लाइमलाइट में आने के लिए लोग दिवंगत एक्टर की मौत पर बयानबाजी कर रहे हैं। सोनू ने कहा कि एक वक्त के बाद लोग सुशांत को भूलने लगेंगे और उसके बाद सुशांत के लिए हल्ला मचाने वाले लोगों को नया टॉपिक मिल जाएगा जिसपर ये अपनी बिन मांगी ओपिनियन देने लगेंगे। उन्होंने कहा कि आजकल जो हो रहा है इसे देखकर उन्हें बेहद दुख होता है।
यह भी पढ़े:कंगना रनौत को इस वकील ने दे डाली रेप की धमकी, जानियें क्यों?
सोनू सूद ने आगे कहा कि हर रोज बॉलीवुड के स्पेशलिस्ट लोग खुफिया जानकारियों के साथ टीवी डिबेट में बैठते हैं, और ये लोग ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे कि वो सुशांत की मौत के बाद खुद को भी लाइम लाइट में लाना चाहते हैं। प्राइम टाइम की डीबेट में बैठने वाले ऐसे लोगों को लगता है कि मशहूर हस्तियों के कंधों पर एक जिम्मेदारी है, जिसका यहां दुरुपयोग होता है।
सोनू ने आगे बताया कि, जब आप एक मंच पर जाते हैं, और वहां पर घटनाओं का वर्णन करते हैं या फिर आप बीती के बारे में हुई घटनाओं को साझा करते हैं। तब आपको यह महसूस नहीं होता है कि यह देश में एक आम आदमी को प्रभावित करने वाला है, क्योंकि वह आप पर विश्वास करता है।
सोनू सूद ने बताया कि वे सुशांत से कई बार मिले। दोनों जिम में एक-दूसरे के साथ वर्क आउट भी करते थे। सुशांत एक अच्छे हीरो थे। एक आउटसाइडर होने के बाद भी उन्होंने काफी कुछ हासिल किया था। ऐसे लोग उनके बारे में बढ़-चढ़कर बातें कर रहे हैं, वो लोग सिर्फ खुद चर्चा में आने के लिए ऐसा कर रहे है। जबकि उनका परिवार घर पर शांत बैठा है।