छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ‘गुजरात विकास माडल’ पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का झूठ अब जनता के सामने आ गया है। ‘गुजरात मॉडल’ महज एक छलावा है। विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा आज पूरे देश-दुनिया में है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोहता कोरोता स्थित पटेल रामलीला मैदान में सरदार सेना संगठन की ओर से आयोजित जनहित संकल्प महारैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि अब गुजरात से कुछ लोग यहां आए हैं, जो लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इन लोगों ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने और किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश के लोगों के विकास के लिए इस सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। प्रदेश के किसान, युवा, व्यापारी, छात्र हर कोई भाजपा सरकार से त्रस्त और परेशान हैं।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का उल्लेखकर भूपेश बघेल ने कहा कि इस सरकार ने धाम को शापिंग माल में बदल दिया है। अब अयोध्या और मथुरा की बारी है। यह सुशासन की बात करते हैं हमने एक विवादित बयान देने के लिए अपने पिता नंद कुमार बघेल को जेल भेज दिया। हमने कहा आपने अपराध किया है। अब बताइए इससे बढ़िया सुशासन कहां मिलेगा। भूपेश बघेल ने कहा कि आज जब खेती किसानी का मौसम है इस समय यूपी में डीएपी और यूरिया की कमी है। आए दिन दलितों के साथ अपराध और पुलिस थानों में हत्या एवं दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं। प्रतियोगी परिक्षाओं का पेपर लीक हो जाता है। कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र का उल्लेखकर कहा कि इसमें किसानों, नौजवानों, गृहणियों सहित समाज के सभी वर्ग के हित की बात कही गई है। प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ का माडल अपनाएंगे। फिर से उत्तर प्रदेश को समृद्ध करेंगे। जनसभा में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल और प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल मौर्य ने मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत किया।
इसके पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रातः दस बजे उतरना था, लेकिन कुहरे की वजह से दृश्यता कम होने की वजह से उनके विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया । पुनः स्थित सामान्य होने पर दोबारा अपरान्ह में उनका विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतर सका ।
इस दौरान अपने नेता के आगमन की प्रतीक्षा में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ कड़ाके की ठंड में भी ढोल – नगाड़े के साथ गगनभेदी नारे के साथ डटे रहे । जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लगायत कार्यक्रम स्थल तक कई स्वागत प्वाइंट बनाये गए थे ।
‘धर्म संसद में भड़काऊ भाषण’ मामले पर बोले सिब्बल, इन ‘अपराधियों’ को लेकर कर दी बड़ी मांग
बाबतपुर एयरपोर्ट पर पूर्व विधायक अजय राय एवं पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव राजेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तथा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ने अंग वस्त्रम तथा माल्यार्पण कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का भव्य स्वागत किया गया । एयरपोर्ट के बाद सातो महुववा, हरहुआ, शिवपुर बाइपास आदि जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।