2024 की पहली सुबह गुजरात के मेहसाणा में स्थित मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। 4000 लोगों ने 108 स्थानों पर के साथ सूर्य नमस्कार किया। इस कार्यक्रम में गुजारत के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद रहे। गृह मंत्री सांगवी ने कहा कि आज गुजरात ने फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया सबसे ज्यादा संख्या में एक ही साथ सूर्य नमस्कार करने और उसके साथ एक ही समय पर सबसे ज्यादा स्थलों पर सूर्य नमस्कार की साधना का आयोजन करना।
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक स्वप्निल डांगरीकर ने कहा कि इन लोगों ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सफलतापूर्वक बनाया है। आगे स्वप्निल ने कहा कि ये पहली बार दुनिया में रिकॉर्ड हो रहा है “सबसे ज्यादा लोग एक साथ सूर्य नमस्कार करने का” तो हमने इसका एक मिनिमम रिक्वाइरमेंट रखा था कि कम से कम 300 लोग होने चाहिए जो एक साथ कर पाए और ये एक ही जगह पे नहीं बट अलग अलग जगहों पे एक साथ शुरू होना चाहिए सब लोगों ने एक साथ एक ही आसन करने चाहिए। स्वप्निल के शब्दों मे कहें तो उन्होने कहा कि “इस रिकॉर्ड को आज शुरू किया गया पहले अटेम्प्ट में कुछ चीजें हमारे नियम के हिसाब से सही नहीं थी, इसीलिए मैंने सेकंड एटेम्पट करवाने के लिए इनको कहा था ऐंड द सेकंड एटेम्पट हैज़ बीन सक्सेस्स्फुल्ली डन और अब मैं खुशी से कहता हूँ की दे हैव नाउ सैट न्यू गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टाइप ये अपने आप में एक नया टाइटल है”।