दिन के पहले कारोबारी सत्र में गिरावट का रुख दिखा रहे भारतीय शेयर बाजार ने आज दूसरे कारोबारी सत्र में जबरदस्त रिकवरी करके मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष टलने की संभावना की खबर आने के बाद दूसरे सत्र में शेयर बाजार में उत्साह की स्थिति बन गई। पहले सत्र में बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा शेयर बाजार 1 प्रतिशत से भी अधिक की मजबूती के साथ कारोबार खत्म करने में सफल रहा। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से सेंसेक्स ने आज निचले स्तर से 1,122 अंक की शानदार रिकवरी की। इसी तरह निफ्टी भी निचले स्तर से 328 अंक से अधिक की छलांग लगाने में सफल रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 5.08 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 57,297.57 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में बाजार में लिवाली का रुख बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स उछलकर 57,340.42 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर विदेशी पोर्टफोलियो (एफपीआई) निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स नीचे की ओर लुढ़कता चला गया।
शुरुआती कारोबार के दौरान खरीदारों ने कई बार लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की। खरीदारों की इस कोशिश के कारण सेंसेक्स में बीच-बीच में मजबूती का रुख भी बनता नजर आया, लेकिन बाजार में बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया। गिरावट का ये सिलसिला शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में लगातार बना रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स 362.19 अंक की कमजोरी के साथ 56,930.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
सुबह 11 बजे के थोड़ी देर पहले शेयर बाजार को सपोर्ट करने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) एक्टिव हो गए, जिसके बाद बाजार धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ने लगा। दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद यूक्रेन और रूस के बीच संघर्षविराम होने की संभावना बनने की खबरें आनी शुरू हुई। इस खबर ने शेयर बाजार में उत्साह का माहौल बना दिया, जिसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों के साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भी चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा।
बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 1,122.57 अंक की छलांग लगाकर 760.38 अंक की मजबूती के साथ 58,052.87 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनट में हुए इंट्रा-डे सटेलमेंट के कारण सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर पर टिक नहीं सका और थोड़ा फिसल कर 696.81 अंक की मजबूती के साथ 57,989.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 2.8 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,120.40 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी 5 मिनट के कारोबार में ही उछल कर 17,143.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के कारण निफ्टी भी गोता लगाने लगा।
निफ्टी में गिरावट का ये सिलसिला 11 बजे के थोड़ी देर पहले तक जारी रहा, लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर देने के बाद निफ्टी की गति में भी सुधार आने लगा। दोपहर 12 बजे के बाद सकारात्मक वैश्विक खबरों के सपोर्ट से बाजार में चौतरफा खरीदारी होने लगी, जिसके कारण निफ्टी ने भी तेजी की रफ्तार पकड़ ली।
लगातार हो रही चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 328.10 अंक छलांग लगाने के साथ ही 216.80 अंक की मजबूती के साथ 17,334.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी ने आज के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे आकर 197.90 अंक की मजबूती के साथ 17,315.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 42 शेयरों ने बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार का अंत किया, वहीं 8 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सोशल मीडिया पर छा गया पुष्करनाथ पंडित का चेहरा; फिल्म पर पॉलिटिक्स और मारधाड़
दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 3.95 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.14 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.9 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.58 प्रतिशत और आइओसीएल 2.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंद यूनिलीवर 2.81 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 2.5 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.44 प्रतिशत, सिप्ला 1.69 प्रतिशत और डिवीज लैब 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।