पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा के माहौल पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “चाणक्य ने कहा था कि जैसे ही भय करीब आए, आगे बढ़ो, उस पर हमला करो और खत्म कर दो। गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने भी कहा था कि देश का माहौल ऐसा होना चाहिए जहां मन भय से मुक्त हों और सिर ऊंचा उठा हो।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस को टैग करते हुए राज्यपाल ने लिखा कि जब लोग डर के साए में रहने लगें तो लोकतंत्र फल फूल नहीं सकता। उल्लेखनीय है कि दो मई को चुनाव परिणाम आने के बाद से लगातार राज्य में राजनीतिक हिंसा जारी है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने तृणमूल सांसद को लेकर खड़े किये कई सवाल, नुसरत जहां को बता डाला छलिया
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातर हिंसा और आगजनी की खबरें आई, साथ ही इस दहशतगर्दी की वजह से सैकड़ों लोगों ने पलायन कर लिया और जान बचाने के लिए दूसरे राज्यों में शरण ले ली।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					