पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी की सरकार के साथ चल रही तख्ली के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ का रुख अब उत्तर बंगाल की ओर मुड़ गया है। दरअसल, बीते शनिवार को दिल्ली दौरे से लौटने के बाद राज्यपाल धनखड़ सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंगाल दौरे पर जा रहे हैं। बीजेपी सांसद पर बंगाल को विभाजित करने की अटकलों के बीच राज्यपाल का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

राज्यपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
राज्यपाल धनखड़ ने खुद ट्वीट करके उत्तर बंगाल के दौरे पर निकलने की जानकारी दी है। वे सोमवार को दोपहर में उत्तर बंगाल के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान मीडिया से भी बातचीत करेंगे। वह आज दोपहर 1:40 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के बाद वह कार्शियांग होते हुए दार्जिलिंग पहुंचेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल और ममता सरकार के बीच पहले ही काफी तल्खी चल रही है। उन्होंने ममता सरकार की अपील को ठुकराते हुए चुनाव के बाद हुई हिंसा से ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। अब वे एक बार फिर उत्तरी बंगाल के दौरे पर निकल रहे हैं। राज्यपाल का दार्जिलिंग जाने का भी कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें: हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ दिग्गज नेता, कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका
इसके पहले पिछले सप्ताह में वह दिल्ली दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी। अमित शाह के मिलकर राज्यपाल ने बंगाल हिंसा और सूबे की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine