बंगाल चुनाव के बाद हुई सियासी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अल्टीमेटम देने के बाद दिल्ली दौरे पर आए राज्यापाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल वापसी से पहले एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है। इसके पहले वह गुरुवार को भी राज्यपाल से मिले थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस मुलाक़ात के दौरान अमित शाह को बंगाल की मौजूदा स्थिति और कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।
राज्यपाल ने गुरूवार को की थी अधीर रंजन चौधरी से मुलाकात
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बीते गुरूवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस के बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से भी मुलाक़ात कि थी। हालांकि, राष्ट्रपति के मुलाक़ात को उन्होंने शिष्टाचार मुलाक़ात करार दिया था।
वहीं अधीर रंजन चौधरी से मुलाक़ात के बार उन्होंने ट्वीट किया था दिल्ली में आज एक कप कॉफी से अधिक बातचीत हुई। अधीर रंजन चौधरी, 17वीं लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और बेरहामपुर से संसद सदस्य के साथ। हालांकि ट्वीट में शिष्टाचार भेंट के बारे में संकेत दिया गया, लेकिन कांग्रेस के लोग बैठक की प्रकृति के बारे में अनुमान लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बार हुई सियासी हिंसा के मुद्दे पर राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आमने-सामने हैं। इन हिंसक घटनाओं के बार राज्यपाल ने बंगाल के कई हिस्सों का दौरा भी किया था और हिंसा पीड़ितों से मुलाक़ात भी की थी।
यह भी पढ़ें: सारदा घोटाला: हाईकोर्ट ने देवयानी मुखर्जी को दी जमानत, लेकिन नहीं होगी रिहाई
अपने दिल्ली दौरे से पहले राज्यपाल ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कड़ी चेतावनी भी दी थी। उन्होंने अपने इस पत्र में ममता को चेताया था कि राज्य में सियासी हिंसा चरम पर है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। मानवाधिकार लज्जित हो रहा है। विरोधी राजनीतिक दलों पर अत्याचार हो रहे हैं। आजादी के बाद का यह सबसे खराब समय है और लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है। चुनाव बाद हो रही हिंसा पर मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़ें और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान दें। चक्रवात यास से प्रभावित हुए लोगों के लिए राहत की भी व्यवस्था करें।