भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में 15 दिसम्बर को प्रस्तावित हिन्दू एकता महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक रमेश जी ने जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में तैयारी बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने महाकुम्भ के संयोजक आचार्य रामचन्द्र दास, रामायनी कुटी के महंत राम हृदय दास जी महाराज, दिगम्बर अखाड़े के महंत दिव्यजीवन दास जी महाराज, विभाग प्रचारक अनिल जी के साथ बैठकर जनपद चित्रकूट के प्रमुख सामाजिक संगठनों से कार्यक्रम के विषय में विचार-विमर्श किया। स्थानीय लोगों के मन में कार्यक्रम के विषय में विकसित धारणा के बारे में पूछताछ की। अधिकांश लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम के विषय में जागरूकता में वृद्धि हुई है। लोग कार्यक्रम में आने के लिए उत्सुक हैं तथा आपस में समूह बनाकर 15 दिसम्बर की तैयारियां कर रहे हैं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक रमेश जी ने चित्रकूट के लिए हिन्दू एकता महाकुम्भ के आयोजन को सौभाग्य और संत सेवा का अवसर बताया। हिन्दू नाम के प्रति लोगों को कुंठा से इतना भर दिया गया कि लोगों का धार्मिक आयोजन के प्रति अभ्यास छूट गया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक अपने साधनों संसाधनों से महाकुम्भ में पहुंचने का प्रयास करें। साथ ही दिव्या त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी, श्याम गुप्ता लवलेश निषाद,रामसनेही इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ताओं से परिवहन व्यवस्था की तैयारियों के विषय में जानकारी प्राप्त की।
प्रदेश में गंगा किनारे शहरों से गिर रहे गंदे पानी पर राज्य सरकार को साइट प्लान पेश करने का निर्देश
बैठक में तय हुआ कि आगामी 10 और 11 तारीख को सभी सामाजिक संगठन आपस में बैठक करके स्थानीय हिंदुओं को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। सभी लोग चावल बांटकर हिंदुओं को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित करेंगे। बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष छेदीलाल गौतम, संस्कार भारती के जिला संगठन सचिव डॉ रजनीश सिंह तथा जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार मिश्र इत्यादि के साथ जनपद के प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे।