बीते कई दिनों से सोने की कीमतों में चल रहा गिरावट का दौर इस सप्ताह भी जारी है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें 250 रुपये गिरकर 44,430 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोना 44,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के दाम लगातार हो रहे कम
चांदी की बात करें तो यह 553 रुपये बढ़कर 65,621 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिन में चांदी 65,068 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 25.50 डॉलर प्रति औंस पर थी।
मंगलवार को 18 कैरेट गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में इसकी कीमतें 311 रुपये की गिरावट के साथ 35,002 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। इससे पहले इसकी कीमत 35,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी।
यह भी पढ़ें: देश के 42 संगठनों पर चला मोदी सरकार का चाबुक, घोषित किया आतंकवादी संगठन
उल्लेखनीय है कि देश की सोने की मांग 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई थी। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई।