तुराबनगर बाजार में बृहस्पतिवार दोपहर करवाचौथ की खरीदारी के दौरान पति को प्रेमिका के साथ देख पत्नी आग बबूला हो गई और भरे बाजार में पति की पिटाई कर दी। पत्नी अपनी मां के साथ बाजार गई थीं। हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पति को थाने ले गई।

नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी का कहना है कि पति राहुल विजयनगर के माता कॉलोनी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका पत्नी प्रीति से विवाद चल रहा है। दोनों अलग रह रहे हैं। कोर्ट में मामला विचारधीन है। वह प्रीति से तलाक लेना चाहता है।
यह भी पढ़ें: केरल मानव बलि मामले में चौंकाने वाले खुलासे, सामने आया बड़ा खेल
पुलिस का कहना है कि दोनों में पहले से विवाद चल रहा है। प्रीति सिहानी चुंगी क्षेत्र में अपने मायके में रह रही है। राहुल के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine