तहसील सदर एवं पट्टी के सभागार में प्रधानमंत्री के बनारस में होने वाले डिजिटल माध्यम से 20 लाख नये भू-स्वामियों को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गुरुवार को देखा गया। तहसील सदर सभागार में विधायक सदर राजकुमार पाल पट्टी सभागार में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय सहित जन प्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ लाभार्थी मौजूद रहे।

जनपद के 100 ग्रामों के 7157 लाभार्थियों को ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया गया। तहसील सदर के 88 गांव के 6665 किसानों एवं पट्टी तहसील के 12 गांवों के 492 किसानों को घरौनी का वितरण किया गया। विधायक सदर राजकुमार पाल ने किसान बन्धुओं को घरौनी का वितरण किया गया।
विधायक सदर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता से आज सभी ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक का प्रमाण पत्र प्राप्त हो रहा है, जिसके लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री बधाई देते है। गांवों में घरों के मालिकाना हक से सम्बन्धित विवाद आये दिन होते रहते है जिसके कारण गरीबों का धन एवं समय बेवजह मुकदमें बाजी में नष्ट होता था जिसे वर्तमान सरकार ने एक दूरदर्शिता पूर्ण निर्णय लेकर एक झटके में समस्या समाप्त कर दी।
विधायक ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों को तहसील से घरौनी प्राप्त होगी। मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने बताया कि सभी घरौनियों में ग्रामीण द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर फीड किए गए हैं उनके मोबाइल पर लिंक प्राप्त होगा जिसे खोलकर उनके द्वारा अपनी घरौनी अपलोड की जा सकती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine