भारत की पहली नई थर्ड एसी इकोनॉमी कोच वाली स्पेशल ट्रेन ‘गति शक्ति एक्सप्रेस’ शुक्रवार को दिल्ली के आनंद विहार से पटना के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और दोनों दिशाओं में पांच-पांच फेरे लगाएगी।

रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा और आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट शुरू की गई है। ट्रेन में 20 नये थर्ड एसी इकोनॉमी कोच हैं।
रेलगाड़ी संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन पटना जंक्शन दोपहर 3.45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 और 31 अक्टूबर तथा 2, 5 और 7 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर खुलेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर तथा 1, 3, 6 और 8 नवंबर को शाम 5.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वानखेडे स्टेडियम में मिली सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर के नाम को पहचान
ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन होते हुए जाएगी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					