गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक महिला व उसके प्रेमी ने मिलकर दो महिलाओं की हत्या कर दी। इसके बाद घर में रखे लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपित महिला व उसके प्रेमी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
राजभवन पुष्प प्रदर्शनी में दर्शकों ने जमकर खरीदे टॉय मेट्रो ट्रेन व स्मार्ट कार्ड

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार को बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में महेश कुमार अपनी पत्नी डोली व बच्चों के साथ रहते हैं। रविवार की रात को उनकी दूर की रिश्तेदार उमा अपने प्रेमी सोनू के साथ उनके घर पहुंची। परिचित होने के कारण उनके लिए चाय बनाई गई। चाय पीने के बाद सोनू ने चकमा देकर महेश की पत्नी डोली, घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आई शिक्षिका अंशु व तीन बच्चों को कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद इन लोगों ने डॉली व अंशु की गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सिलबट्टे से भी पर उनपर हमला किया गया। इस दौरान तीनों बच्चों को भी घायल कर दिया। इसके बाद दोनों ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए । घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि वहां पर लाल क्वार्टर निवासी उमा व उसका प्रेमी सोनू आए थे।
एसएसपी ने तत्काल पांच टीमों का गठन किया। पुलिस उमा की तलाश मेंं जुुुट गई। लाल क्वार्टर से पुलिस ने उमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूूूल कर लिया। उमा से पूछताछ के बाद भागने की फिराक में लगे सोनू को मसूरी थाना क्षेत्र से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल तमंचा, चाकू और सिलबट्टा बरामद कर लिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine