पुलिस जयपुर की ओर से चल जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई कर पुलिस ने विश्वकर्मा व मानसरोवर इलाके से छह अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में अफीम व स्मैक बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
अफीम के साथ गिरफ्तार हुए अवैध मादक पदार्थ के छह तस्कर
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि अन्तरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर साजिद खान (27), तसलीम खान (25) व अजरूद्दीन खान (29) निवासी मालाखेडा अलवर, रौनक (21) निवासी नूह मेवात हरियाणा, विक्रम मेरूठा (23) व विजेन्द्र मेरूठा (25) निवासी नैनवा बूंदी हाल माग्यावास मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है। 3 किलो 620 ग्राम अफीम,18 ग्राम स्मैक सहित तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार व बाइक बरामद की गई।
जयपुर पुलिस उपायुक्त अपराध दिंगत आंनद ने बताया कि जयपुर शहर मेें चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत क्राइम ब्रांच टीम ने विश्वकर्मा थाना इलाके से आरोपित तस्कर साजिद खान, तसलीम खान, अजरूद्दीन व रौनक को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 3 किलो 620 ग्राम अफीम व तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की गई। वहीं मानसरोवर इलाके में कार्रवाई कर आरोपित तस्कर विक्रम मेरूठा व विजेन्द्र मेरूठा को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 18 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश से मादक पदार्थ अफीम को 1 लाख 30 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से खरीदकर लाते और जयपुर में अफीम को 1 लाख 80 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचते है। इसके अलावा मानसरोवर में पकडे गए बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि वह जयपुर में तीन दिन पहले ही किराये का मकान लेकर मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी कर पांच से दस ग्राम की पुडिया बनाकर ग्राहकों को बेचते थे।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने असम को किया आगाह, कहा- तो कश्मीर से भी बदतर हो जाएंगे हालात
आरोपित विक्रम मेरूठा पूर्व में भी लॉकडाउन के दौरान मानसरोवर में अपने साथी जाहिद हुसैन के साथ 40 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ है जिसमें जमानत के बाद अपने गांव चला गया। उसके द्वारा तीन दिन पहले ही अकलेरा झालावाड से मादक पदार्थ स्मैक को दो हजार रूपये प्रति ग्राम में खरीदकर लाया था जिसे जयपुर में तीन हजार रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से अपने पुराने ग्राहकों को बेचने की फिराक में था। आरोपित से उसके जयपुर के ग्राहकों व सप्लायर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।