लखनऊ। Shine. com और quikr. com के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गैंग का खुलासा। यूपीएसटीएफ ने डाटा चोरी कर बेरोजगार लड़के-लड़कियों से ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा।

महानगर इलाके से गैंग के 12 लोग गिरफ्तार किये गये जिनमें से 2 को जेल भेजा गया। गाजियाबाद से चल रहा था नामचीन नौकरी देने वाली कंपनियों के नाम पर फर्जीवाड़ा। खुद को नामचीन कंपनियों का अधिकारी और एचआर बताकर बेरोजगार युवक-युवतियों को ठगते थे। 50000 से 100000 रुपये तक बतौर सिक्योरिटी मनी करवाई जाती थी जमा। प्रदेश भर के हजारों युवकों को बनाया जालसाज गैंग ने निशाना। लखनऊ के महानगर इलाके से गैंग के दो मास्टरमाइंड किए गए गिरफ्तार।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine