काबीना मंत्री गणेश जोशी की उपस्थिति में आज कांग्रेस छोड़ कई युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

गुरुवार को न्यू कैंट रोड स्थित सालावाला कार्यालय में युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय राणा के नेतृत्व में कई युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने युवाओं को माला पहना कर उनका पार्टी में आने लिए स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने राजपुर वार्ड के कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा भी की।
मंत्री ने कहा कि युवाओं के हित में हमेशा भाजपा खड़ी रहती है। भारतीय जनता पार्टी को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। मसूरी विधानसभा सहित प्रदेशभर में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
भाजपा की सदस्यता लेने वाले में नेमी भट्ट,राहुल भट्ट,तुषार कुमार, रितिक कुमार,राहुल रतूड़ी,प्रताप सिंह,इन्द्रेश सिंह, राहित शर्मा, अतुल कुमार।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग,पूनम नौटियाल,युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अजय राणा आदि उपस्थित रहे
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine