लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आरडीएसओ कैम्पस की दो मेधावी छात्राओं अलीशा शर्मा और अमीषा शर्मा सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्राओं नन्दिनी दारूक एवं खुशी वर्मा ने कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों के बावजूद इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में टाॅप कर सीएमएस का नाम गौरवान्वित किया है। परीक्षा में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा नन्दिनी दारूक ने 99.84 परसेन्टाइल अर्जित कर बालिका वर्ग में सिटी टाॅपर का गौरव अपने नाम किया है जबकि खुशी वर्मा ने 99.56 परसेन्टाइटल, अलीशा शर्मा ने 99.23 परसेन्टाइटल एवं अमीषा शर्मा ने 99.15 परसेन्टाइटल अर्जित कर अभूतपूर्व सफलता का परचम लहराया है। इन मेधावी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय सी.एम.एस. शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने सी.एम.एस. छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि इन मेधावी छात्राओं ने अपने विद्यालय के साथ ही लखनऊ का भी गौरव बढ़ाया है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरिओम शर्मा ने बताया कि एक अनौपचारिक वार्ता में सी.एम.एस. की इन मेधावी छात्राओं ने बताया कि कोरोना महामारी का परीक्षा की तैयारी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, फिर भी अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन व स्वप्रेरणा से परिश्रम कर उच्च सफलता अर्जित की।