मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 3.11 अरब डॉलर बढ़कर 516.36 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा का देश का भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ा है। इससे पहले 3 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 6.42 अरब डॉलर बढ़कर 513.25 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 2.37 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 475.64 अरब डॉलर पर रहा।
इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 71.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.73 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.55 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine