बागपत। दिल्ली-अक्षरधाम एक्सेस कंट्रोल मार्ग पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण टक्कर में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात ठप हो गया। घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है और कुछ को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।

हाईवे पर अचानक घना कोहरा, विजिबिलिटी 0 के करीब
बागपत जिले के हसनपुर मसूरी- मविकला गांव के पास दिल्ली-अक्षरधाम एक्सेस कंट्रोल एलिवेटिड हाईवे पर सुबह अचानक घना कोहरा छा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजिबिलिटी बेहद कम थी और वाहन चालक आगे चल रहे वाहनों को देख नहीं पा रहे थे। इसी बीच अचानक ब्रेक लगने और कम दृश्यता के कारण पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। हादसे में कार, पिकअप और अन्य निजी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव टीम, घायलों को अस्पताल भेजा
सूचना मिलते ही बागपत और खेकड़ा कोतवाली पुलिस, एनएचएआई और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत खेकड़ा सीएचसी और बागपत जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर किया गया है। घायलों में खेकड़ा निवासी अशोक शर्मा, चरथावल के रफीक, नफीसा, सद्दाम और यूसुफ शामिल हैं। इनमें सद्दाम की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे में उनका एक पैर कटकर अलग हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है।
एएसपी बागपत ने किया निरीक्षण, यातायात बहाल कराया
हादसे की जानकारी मिलने पर एएसपी बागपत प्रवीण सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारु कराने के निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी खेकड़ा सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन और वाहन चालकों में बढ़ी चिंता
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल सभी लोग निजी वाहनों से दिल्ली की ओर जा रहे थे। कोहरे के कारण हाईवे पर पहले से ही वाहन धीमी गति से चल रहे थे, लेकिन अचानक घनी धुंध छा जाने से यह भीषण हादसा हो गया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी इसी हाईवे पर कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसमें अनेक लोग घायल हुए थे। लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासन और वाहन चालकों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine