प्रयागराज। माघ मेला में वसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के बाद चौथे प्रमुख स्नान पर्व पर संगम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिली। साफ आसमान और गुनगुनी धूप के बीच देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बस, ट्रेन और निजी वाहनों से प्रयागराज पहुंचे और पैदल संगम की ओर बढ़ते नजर आए।

सुबह से ही संगम पर उमड़ी भारी भीड़
शुक्रवार सुबह आठ बजे तक संगम और गंगा में करीब 1 करोड़ 4 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके थे, जबकि दोपहर 12 बजे तक यह संख्या बढ़कर लगभग 2 करोड़ 10 लाख तक पहुंच गई। अचानक बढ़े दबाव के चलते संगम क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए माघ मेला प्रशासन को इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ा।
भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई मार्ग किए गए बंद
सुबह के समय काली मार्ग पर अचानक भीड़ बढ़ गई, जिसके बाद प्रशासन ने कई प्रमुख मार्गों पर आवागमन रोक दिया। संगम अपर मार्ग को काली मार्ग से बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया और श्रद्धालुओं को ऐरावत स्नान घाट की ओर डायवर्ट किया गया। भीड़ कम होने तक संगम घाट को अस्थायी रूप से खाली कराया गया, जिसके बाद हालात सामान्य होने पर पुनः स्नान शुरू कराया गया।
16 स्नान घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसागर
माघ मेला क्षेत्र में करीब 3.69 किलोमीटर में फैले 16 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। कोई दंड-कमंडल लेकर, तो कोई सिर पर गठरी और कंधे पर झोला-बोरा लिए संगम की ओर बढ़ता दिखाई दिया। पूरे मेला क्षेत्र में जय गंगा मैया, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष गूंजते रहे।
गुरुवार रात से ही शुरू हो गया था स्नान का सिलसिला
गुरुवार देर रात घंटा-घड़ियाल, शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संगम में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था। मेला प्रशासन का अनुमान है कि वसंत पंचमी स्नान पर्व पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। गुरुवार शाम से ही काली मार्ग, गंगा पथ, त्रिवेणी मार्ग और झूंसी के सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा था।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वाहनों की एंट्री पर रोक
भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। संगम क्षेत्र, पांटून पुलों और मेला के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, होमगार्ड्स, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और यूपी एसटीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
अगले दिनों में और बढ़ सकती है भीड़
वसंत पंचमी के बाद अचला सप्तमी, सप्ताहांत और 26 जनवरी के अवकाश को देखते हुए प्रशासन को और अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र और शहर के आसपास 16 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां सवा दो लाख से अधिक लोगों को रोका जा सकता है। अन्य स्नान घाटों पर एसडीएम और मेला प्रवेश मार्गों तथा प्रमुख चौराहों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
मेलाधिकारी का बयान
मेलाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि वसंत पंचमी स्नान पर्व पर माघ मेला में अपार आस्था का दृश्य देखने को मिल रहा है। संगम सहित सभी स्नान घाटों पर सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेला में तैनात सभी अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine