फरीदाबाद। फरीदाबाद के सरूरपुर इंडस्ट्रीज इलाके के गली नंबर 3 में स्थित एक प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक कंपनी में मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे भयंकर आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी : गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर 17 मई तक प्रतिबंध
धू-धू कर जली प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी, भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान: दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगातार जारी हैं। इस आग ने पूरे कंपनी को अपने चपेट में ले रखा है। कंपनी में काम कर ने वाले एक कर्मचारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 बजे कंपनी में आग लगी। उसने अपने स्तर पर आग बुझाने की काफी कोशिश की,लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और आग धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया, जिसके चलते कंपनी में काम कर रहे सभी मजदूर कंपनी से बाहर निकल गए।
धू-धू कर जली प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी, भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान: इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और थाने पुलिस को दी गई। एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज रामबीर और थाना मुजेसर के एसएचओ भी मौके पर पहुंच गए। दर्जनों दमकल की गाड़ियों की घंटों की मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
धू-धू कर जली प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी, भीषण आग लगने से बड़ा नुकसान: कंपनी में काम करने वाले चश्मदीद के मुताबिक घटना के बाद कंपनी में काम करने वाले सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। इसके अतिरिक्त एनएचपीसी चौक के निकट एक और कंपनी में भीषण आग लगी, ये आग करीब पौने चार बजे लगी थी, जिस पर अब काबू पा लिया गया है। दोनों ही अग्निकांड में किसी की भी जान के नुकसान की खबर नहीं हैं लेकिन इस हादसों में लाखों रुपये के माल की क्षति हुई है।