उप्र में पांच अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले

लखनऊ। योगी सरकार ने शुक्रवार की सुबह पांच अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। इससे पहले गुरुवार की देर रात को पांच सीनियर आईएएस अफसरों में फेरबदल किया था।

फोटो साभार गूगल

तबादलों के सूची में आरके गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है। जबकि वीरेन्द्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा को पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया है। साथ ही उन्हें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का एएसपी बनाया गया है।

चिरंजीव मुखर्जी को सोशल मीडिया महानिदेशक लखनऊ, शशिकांत को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन से लखनऊ जोन एडीजी कार्यालय पर नयी तैनाती दी गयी है। देवेश शर्मा को उप सेना नायक 4वीं वाहिनी पीएसी से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन बनाया गया है। 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...