विशाल भारद्वाज की ‘ओ रोमियो’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, शाहिद कपूर ने दिखाया डार्क और खतरनाक अवतार

मुंबई: मशहूर फिल्ममेकर और अभिनेता की जोड़ी विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ (‘O’Romeo’) का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा पहला लुक आखिरकार फैंस के सामने आया है। शुक्रवार को मेकर्स ने शाहिद कपूर के रोमियो अवतार वाला फर्स्ट लुक जारी किया, जो फिल्म की रहस्यमयी और खतरनाक दुनिया की झलक देता है।

शाहिद का डार्क और रॉ अवतार
पोस्टर में शाहिद कपूर बेहद इंटेंस और खतरनाक किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर जंगली, पागलों जैसी मुस्कान है, और खून व चोट के निशान उनके लुक को और भी डार्क बनाते हैं। टैटू वाले हाथ, चेन और भारी बेल्ट वाली खुली शर्ट उन्हें रॉ प्रेजेंस देती है। लाल बैकग्राउंड और आक्रामक पोज़ मिलकर रहस्यमयी और विद्रोही माहौल बनाते हैं। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “रोमियो ओ रोमियो (‘O’Romeo’) तुम कहां हो ओ’रोमियो!”

फिल्म की रिलीज़ और टीम
‘ओ रोमियो’ विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर का चौथा प्रोजेक्ट है। दोनों पहले ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर भी हैं। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रस्तुत और विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित है। Nadiadwala Grandson Entertainment के तहत बनी O’Romeo 13 फरवरी, 2026 को वैलेंटाइन वीक के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

शाहिद का अनुभव और फिल्म का अंदाज़
पिछले साल अगस्त में शाहिद ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी, जिसमें वह और विशाल भारद्वाज किसी महत्वपूर्ण चर्चा में दिख रहे थे। शाहिद ने बताया कि बिना टाइटल वाले इस प्रोजेक्ट ने उन्हें पूरी तरह से अलग किरदार निभाने का मौका दिया।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...