एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरठ में चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जाते वक्त उनकी गाड़ी पर फायरिंग की है। ओवैसी के मुताबिक, कुल 3 से 4 लोग थे, जिनमें से 2 लोगों ने गोलियां चलाईं। गाड़ी के टायर पंक्चर होने की वजह से ओवैसी को दूसरी गाड़ी से जाना पड़ा।
असदुद्दीन ओवैसी ने बताया, ”मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला”
अमित शाह बोले- अखिलेश बाबू के गुंडे अपने आपे में रहें, यूपी में भाजपा की सरकार है
हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। असदुद्दीन ओवैसी पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लगातार प्रचार कर रहे हैं। दरअसल पश्चिमी यूपी में ही पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है।