अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर चुके तालिबान भले ही पंजशीर में चल रहे तालिबानी और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के के बीच चल रहे युद्ध के ख़त्म होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अभी भी यह लड़ाई थमी नहीं है। दरअसल, बीते सोमवार की रात पंजशीर में तालिबानी ठिकानों पर जमकर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि इन हवाई हमलों में तालिबान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस हमले के पीछे ताजिकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है।
तालिबान ने किया था बड़ा दावा
इसके पहले सोमवार को तालिबान ने घोषणा की थी कि पंजशीर पूरी तरह से उनके नियंत्रण में है। हालांकि इसके बाद तालिबान को हवाई हमलों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि इन हमलों में तालिबान को भारी नुकसान हुआ है। कुछ विदेशी रिपोर्टरों ने पंजशीर के डिप्टी गवर्नर का हवाला देते हुए इलाके में भीषण लड़ाई होने का दावा किया है।
तालिबान की ओर से दावा किया गया है कि अब युद्ध खत्म हो गया है लेकिन अहमद मसूद के नेतृत्व में पंजशीर से लड़ रहे नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि वह अखिरी दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हमले ताजिकिस्तान ने कराए हैं, क्योकि अहमद मसूद के इन दिनों ताजिकिस्तान में होने का दावा किया गया है। ताजिकिस्तान समय-समय पर नॉर्दर्न एलायंस तथा तालिबान विरोधी अन्य गुटों का साथ देता रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले अतीक अहमद ने थामा AIMIM का दामन, ओवैसी ने योगी सरकार पर मढ़े आरोप
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को तालिबान ने राजधानी काबुल पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया था। केवल पंजशीर ही ऐसा प्रांत रह गया था, जहां पर तालिबान का कब्जा नहीं था लेकिन अब पंजशीर के आठ जिलों पर पूरी तरह से तालिबान ने कब्जा कर लिया है।