उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में थाना हाइवे क्षेत्र की रोहिणी एक्लेव कॉलोनी में एक युवक ने अपने मासूम बेटे को मार डाला। उसके बाद स्वयं फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस ने दी जानकारी
रोहिणी एक्लेव कॉलोनी में प्रेमपाल अपनी पत्नी लता, दो बेटे राज और कार्तिक के साथ रहता था। बुधवार की सुबह पत्नी लता और उसका पांच वर्ष का बच्चा कार्तिक जागे और घर के एक कमरे में गए तो देखा कि पति प्रेमपाल (40) का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है तो वहीं उसके 10 वर्षीय पुत्र राज का शव नीचे पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना हाइवे प्रभारी विनोद कुमार ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद की मौत के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, खुल गया बड़ा राज
पुलिस अधीक्षक शहर एमपी सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच पड़ताल से मालूम हुआ कि प्रेमपाल अवसाद में था। उसने पहले बेटे को मार दिया और फिर आत्महत्या कर ली है। यह भी पता लगाया जा रहा कि करीब चार साल पहले मृतक झगड़े के मामले में जेल भी गया था। पड़ोसियों और मृतक की पत्नी से पूछताछ कर ली गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					