उत्तर प्रदेश के थाना सिरसागंज पुलिस ने बुधवार को अपहरण के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने भाई के सहयोग से पुत्री व उसके प्रेमी की हत्या कर शव यमुना में फेंकना स्वीकार किया है। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद किया है और यमुना में शवों की तलाश कर रही है।
हत्या की पूरी दास्तां सुनाई
थाना सिरसागंज प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर वांछित अपराधी देवीराम पुत्र लालाराम निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना सिरसागंज को मल्हापुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त देवीराम ने पूछताछ में बताया है कि मेरे गांव के सुगर सिहं के पुत्र उत्तम के सम्बन्ध मेरी पुत्री नेहा से थे। 31 जुलाई को उत्तम मेरी पुत्री नेहा को लेकर पुरानी दिल्ली चला गया था। जिसकी सूचना मुझे उत्तम के दोस्त वीनेश पुत्र विनोद कुमार दिवाकर निवासी ग्राम कुतुकपुर थाना नसीरपुर ने दी थी।
सूचना मिलने पर में अपने साथ श्यामबिहारी पुत्र अनवर सिह, रोहित पुत्र श्यामबिहारी, राहुल पुत्र राकेश, अमन उर्फ मोनू पुत्र नेत्रपाल, वीनेश पुत्र विनोद कुमार व गाड़ी चालक गुंजन की ईको गाड़ी से पुरानी दिल्ली गया। वहां से उत्तम व नेहा को अपने साथ लेकर वाकलपुर भट्टे पर रात्रि में वापस आ गया। मेरे साथ गये सभी लोग चले गये।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के हालात पर पहली बार गरजे सीडीएस रावत, तालिबान को दी बड़ी चेतावनी
कुछ समय बाद मेरा भाई शिवराज बाकलपुर भट्टे पर आ गया। मैं व मेरा भाई शिवराज पुत्री नेहा व उत्तम को लेकर बटेश्वर यमुना जी के पुल पर आ गये और फिर नेहा व उत्तम की गला दबाकर हत्या करने के बाद शवों को यमुना में फेंक दिया था। आरोपी ने बताया है कि यह सब मैंने अपनी इज्जत की खातिर किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।