पढ़ाई के दौरान मोबाइल गेम खेलने को लेकर पिता की डांट के बाद एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र आयुष साहा (13) नौवीं कक्षा का छात्र था। घटना मंगलवार रात पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना अंतर्गत बाबू बाजार इलाके की है।

पिता ने बेटे को लगाई थी फटकार
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम को आयुष ने घर में बैठकर पढ़ाई के बहाने मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस पर उसके पिता ने डांट लगा दी और उससे मोबाइल लेकर चले गए। इसके बाद से आयुष ने साड़ी का फंदा बना कर फांसी पर झूल गया। परिवार वालों की जब उस पर नजर पड़ी तो वे उसे नीचे उतार कर जंगीपुर महकमा अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। रघुनाथगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: जगद्गुरू शंकराचार्य ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान, लगाए गंभीर आरोप
मृतक छात्र के पिता गोविंद साहा ने बताया कि लाकडाउन के समय ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन लाया था। लेकिन हमने देखा कि हमारा बेटा कुछ दिन से पढ़ाई के बहाने पब्जी गेम खेल रहा था। इसी वजह से हमने उसे डांट लगाई थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine