कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन क दौरान बीते शनिवार को उस वक्त भगदड़ मच गई, जब आंदोलनकारी किसानों के टेंट को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान टेंट में रखा आंदोलनकारी किसानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। यह घटना शनिवार सुबह साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई, उस वक्त तीन किसान टेंट हाउस में सो रहे थे। हालांकि घटना के बाद टेंट में सो रहे किसानों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

आग की चपेट में आया किसानों का आंदोलन
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना हरियाणा के कुंडली बॉर्डर की है । राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर स्थित टीडीआई मॉल के सामने शनिवार तड़के किसानों के एक टेंट में अचानक आग लग गई। घटना के समय कुरुक्षेत्र जिले के किसान मांगे राम अपने दो साथियों के साथ सो रहे थे। उस समय आसपास के किसान उठ चुके थे और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। उन्होंने सो रहे किसानों को बाहर निकाला।
इस बीच धरनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। पुलिस तथा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आसपास के टेंट भी खाली करवाए। करीब आधे घंटे की जद्दोजदह के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में टेंट में रखी एक मोटरसाइकिल, पंखा, कूलर तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।
यह भी पढ़ें: उद्धव को आगाह करते हुए फडणवीस ने दी चेतावनी, कहा- महाराष्ट्र को नहीं बनने देंगे बंगाल
फायर ब्रिगेड तथा पुलिस का मानना है कि आग कुंडी कनेक्शन से हुए शॉट सर्किट या माचिस आदि के कारण लगी है। उधर, आंदोलनकारी किसानों का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine