कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बीजेपी सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने यह चेतावनी केंद्र सरकार के उस आदेश के बाद दिया है, जिसमें कहा गया है कि हरियाणा और पंजाब से 11 अक्टूबर तक धान की खरीद न की जाए। सरकार के इस फैसले के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए किसान नेता ने कहा कि अगर 1 अक्टूवर से धान की खरीद न शुरू हुई तो अगले ही दिन से बीजेपी सरकार ने मंत्रियों के घरों का घेराव करेंगे।

किसान नेता ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के आदेश के खिलाफ किसान नेता गुरनाम सिंह किसान नेता ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू नहीं हुई तो अगले दिन से ही नेताओं के घरों का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसलों का ढेर लगा है। बारिश के चलते फसलें खराब भी हुई है। ऐसे में सरकार का धान की खरीद पर रोक का निर्देश क्रूरतापूर्ण है।
किसान नेता चढ़ूनी ने एक वीडियो में कहा कि हमने मांग की थी कि, 15 सितंबर से अगर आप खरीद नहीं करते तो 25 सितंबर से शुरू कर दीजिए। फसलें खराब हो रही है। लेकिन निर्दयी सरकार ने कहा कि एक अक्टूबर से खरीद करेंगे। अब सूचना मिली है एक से नहीं बल्कि 11 तारीख से खरीद होगी।
हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए किसान नेता ने कहा कि कि एक अक्टूबर से ही धान खरीद शुरू करें, नहीं तो 2 अक्टूबर से तुम्हारे एमपी, एमएलए, और नेताओं को इस तरीके से घेरेंगे कि कोई भी बाहर नहीं निकल पाएगा।” किसानों से उन्होंने कहा कि, “किसान साथियों, कल के दिन इंतजार कर लो।
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह रखेंगे नई राजनीतिक पार्टी की नींव, सिद्धू के सामने खड़ी करेंगे बड़ी मुश्किल
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब से 11 अक्टूबर तक धान की खरीद ना करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके पीछे केंद्र ने बारिश और नमी का हवाला दिया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					