उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘अब्बा जान’ शब्द पर जमकर राजनीति होती नजर आ रही है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस शब्द का इस्तेमाल किये जाने के बाद से सियासी गलियारों में यह शब्द कई बार सुनने को मिला है। इसी क्रम में अब भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने ‘चचा जान’ शब्द का इस्तेमाल किया है। किसान नेता ने यह शब्द एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को संबोधित करते हुए किया।

किसान नेता ने बीजेपी-ओवैसी को बताया एक टीम
दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को बागपत जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचा जान करार दिया है। इस जनसभा में उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के चचा जान असदुद्दीन ओवैसी यूपी आ गए हैं। अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे तब भी उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा। क्योंकि बीजेपी और ओवैसी एक ही टीम है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, जांच एजेंसियों ने किया बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
आपको बता दें कि अभी बीते दिनों कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अब्बा जान शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते लोगों से पूछा कि क्या उन्हें राशन मिल रहा है और 2017 से पहले ये राशन उन्हें कहां से मिल रहा था? मुख्यमंत्री ने कहा था कि क्योंकि तब ‘अब्बा जान’ कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे। कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश जाता था। आज अगर कोई गरीबों के राशन को हथियाने की कोशिश करेगा, तो वो निश्चित रूप से जेल चला जाएगा।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					