नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक और फर्जी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम कार्तिक सील है। खुद को ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड का अधिकारी बताकर राइफल फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था। कोलकाता के करया थाने की पुलिस ने बड़तला थाना इलाके से उसे गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसने फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर उसे दे दिया था। वह नौकरी के लिए बेरोजगार लोगों से पांच-पांच लाख रुपये भी लेता रहा है। पुलिस ने उसके पास से नीली बत्ती लगी हुई गाड़ी भी बरामद की है। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की कोशिश तेज कर दी गई है।

इस मशहूर एक्ट्रेस का MMS हुआ लीक, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

उल्लेखनीय है कि महानगर में हाल के दिनों में फर्जी सीबीआई अधिकारी, इनकम टैक्स अधिकारी, फर्जी आईपीएस अधिकारियों का गिरोह और कई अन्य ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है जो सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे।