यंगून। सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने गुरुवार को सेना से जुड़े सभी खातों और विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें: खालिस्तानी नेता ने चिट्ठी लिखकर ममता बनर्जी से मांगा साथ, तो भड़क उठी बीजेपी

फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को वह आपातकाल जैसा मान रहे हैं। दरअसल सैन्य तख्तापलट के बाद घातक हिंसा भी हो रही थी, जिसके कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध इंस्टाग्राम पर भी लगाया गया है। इससे पहले फेसबुक सैन्य तख्तापलट के बाद सेना से जुड़े अकाउंट्स और सेना के नियंत्रण वाला मयावाडी टीवी और राज्य टेलीविजन प्रसारक एमआरटीवी पर भी रोक लगा रखी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2018 में फेसबुक ने सेना के कई अधिकारियों के अकाउंट्स पर भी रोक लगा दी थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine