गाजियाबाद। आबकारी विभाग में पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर शुक्रवार को रिस्तल व सिरोली गांव के जंगल में छापामारी कर अवैध रूप से कच्ची शराब बना रही कई भट्ठियों को नष्ट कर दिया और 140 लीटर कच्ची शराब 32 किलो लहन बरामद की है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों अवैध शराब की बिक्री वह निर्माण पर रोकथाम लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा तथा पुलिस थानाध्यक्ष टीला मोड़ ओमप्रकाश आर्य के नेतृत्व में संयुक्त रूप से सेक्टर-3 स्थित सिरोरा और रिस्तल के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गयी।
यह भी पढ़ें: मुकुल रॉय की वापसी ममता ने भतीजे अभिषेक को दिया तगड़ा झटका, दिए कई बड़े संकेत
इस छापेमारी में 140 ली. कच्ची शराब व लगभग 32सौ किग्रा लहन बरामद हुई। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। जबकि अवैध शराब बनाने वाले फरार हो गए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine