अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूपी में उत्साह, राजभवन से गोरखपुर तक गूंजा योग

लखनऊ/गोरखपुर । 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्तर प्रदेश में उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। राजधानी लखनऊ में राजभवन से लेकर जिलेभर में हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। इस बार की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रही।

राजधानी लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के लॉन में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने लोगों को नियमित योग को अपनाने की प्रेरणा देते हुए कहा, सुबह 5 बजे उठकर घर में योग शुरू करें, इससे परिवार भी जुड़ेगा और समाज भी स्वस्थ होगा।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि यह मानसिक संतुलन और आत्मिक उन्नयन का भी माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारत की ऋषि परंपरा का यह अनमोल उपहार आज विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष सभी की प्राप्ति एक स्वस्थ शरीर से ही संभव है। योग से व्यक्ति न केवल आध्यात्मिक रूप से उन्नत होता है, बल्कि सांसारिक जिम्मेदारियों को भी बेहतर ढंग से निभा सकता है।

प्रदेश भर में योग दिवस के लिए सरकार ने व्यापक तैयारियाँ की थीं। 100 से अधिक योग पार्क विकसित किए गए और हर जिले में मंत्रीगण, अधिकारी व आम जनता ने भागीदारी की। सभी कार्यक्रम शनिवार सुबह 6 बजे एक साथ शुरू हुए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...