लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सतीश कुमार पांडे ने की। बैठक में दोनों भवनों में कार्यरत कर्मचारियों को काढ़ा वितरण किए जाने पर चर्चा हुई l

महासंघ की बैठक में हुई विशेष चर्चा
महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि दोनों भवनों मे 65 कार्यालयों मे लगभग हजारों कर्मचारी कार्य करता है। इस कर्मचारियों को सुरक्षित रखना सरकार का दायित्व है।
उन्होंने मांग की कि कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आयुर्वेद विभाग से काढ़ा वितरण किया जाए। पदाधिकारियों ने बताया कि आयुर्वेद निदेशक का कार्यालय इंदिरा भवन में है। तब भी अभी तक कोई व्यवस्था कर्मचारियों के लिए नहीं की गई है।
महासंघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोनों भवनों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आयुर्वेद विभाग से काढ़ा वितरण कराया जाए जिससे कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान हो सके l
यह भी पढ़ें: इजरायल ने हमास के कई ठिकानों को किया नेस्तानाबूत, अब्बास ने बाइडेन ने मांगी मदद
ठक में विजय श्रीवास्तव, आकिल सईद बबलू , अभिनव त्रिपाठी, अमित शुक्ला, सुजीत आर्य, शफीक उर रहमान अंसारी, डीoकेo मिश्रा आदि मौजूद रहे l
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine