पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावी की सरगर्मी के बीच रैलियों और जनसभाओं के चलते कोरोना ने राज्य में भयंकर रूप ले लिया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों का दर करीब 13 फीसदी है। जो कोरोना महामारी की शुरुआत से भी अधिक खतरनाक आंकड़ा है।
कोरोना ने बरपाया कहर
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 43,463 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें से 5,892 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसकी वजह से राज्यभर में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,30,116 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 2,297 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 5,87,037 लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे के दौरान कोरोना से 24 लोगों की मौत हुई है, जो जनवरी-फरवरी माह के बीच एक से दो थी। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 10,458 हो गई है।
यह भी पढ़ें: बंगाल: 72 घंटे पहले ख़त्म हुआ पांचवे चरण के प्रचार का शोर, चुनाव आयोग काफी सख्त
पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,571 की बढ़ोतरी हुई है। इससे राज्यभर के अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या 32,621 हो गई है। बदतर हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मार्च माह के मध्य तक एक्टिव मरीजों की संख्या महज 3000 रह गई थी, जो महज एक महीने में बढ़कर 32 हजार पर पहुंच गई है। राज्य में अब तक 96 लाख 32 हजार 841 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।